खेल डेस्क. नेपाल में चल रहे साउथ एशियन गेम्स के एक टी-20 मैच में मालदीव की महिला टीम नेपाल के खिलाफ 8 रन पर ऑलआउट हो गई। सिर्फ एक बल्लेबाज आइमा ऐसथ का ही खाता खुला और वह भी 1 रन बनाकर आउट हो गईं। बाकी 7 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले। जीत के लिए मिले लक्ष्य को नेपाल ने 7 गेंद में ही पूरा कर लिया। 4 विकेट लेने वाली नेपाली गेंदबाज अंजलि चंद मैन ऑफ द मैच चुनीं गईं।
इससे पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में मालदीव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम का पहला विकेट 6 रन पर गिरा। हमजा नियाज बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद दूसरा, तीसरा और चौथा विकेट 7 रन पर गिरा। अभी टीम के खाते में 1 रन और जुड़ा था कि एक-एक कर बाकी बचे 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। पूरी टीम सिर्फ 11.3 ओवर ही खेल पाई। नेपाल के दोनों सलामी बल्लेबाज श्रेष्ठा और रोमा थापा ने जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया।
अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 में 3 सबसे कम स्कोर :
6 रन माली विरुद्ध रवांडा 18 जून 2019
8 रन मालदीव विरुद्ध नेपाल 7 दिसंबर 2019
10 रन माली विरुद्ध युगांडा 20 जून 2019
अंजलि ने मालदीव के खिलाफ ही बनाया था बिना रन दिए 6 विकेट का विश्व रिकॉर्ड
नेपाल की गेंदबाज अंजलि ने इस टूर्नामेंट में ही मालदीव के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाया था। जब उन्होंने बगैर कोई रन दिए 6 विकेट लिए थे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बगैर कोई रन दिए 6 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनी थी।