क्रिकेट / हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल, विजय शंकर इंडिया-ए के न्यूजीलैंड दौरे में उनकी जगह लेंगे

खेल डेस्क. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंडिया-ए के न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। शनिवार को मुंबई में हुए फिटनेस टेस्ट में वे फेल हो गए। उनकी जगह तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर को टीम में चुना गया है। वे न्यूजीलैंड के लिए रवाना भी हो चुके हैं। पंड्या को बिना रणजी ट्रॉफी खेले चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड जा रही इंडिया-ए टीम में चुना था। 


जानकारी के मुताबिक पंड्या, कुछ जरूरी फिटनेस परीक्षणों में फेल रहे। उनका स्कोर भी कम था। टेस्ट में वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह फिट होने से काफी दूर पाए गए। इसलिए उन्हें बाहर रखने का फैसला किया गया। दोनों टीमों के बीच दो अभ्यास मैचों के अलावा 3 वनडे और 2 चार दिवसीय मैच खेले जाने हैं। इससे पहले, पृथ्वी शॉ भी कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया-ए के दो अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं।