एजुकेशन डेस्क (काठमांडू-आईएएनएस). नेपाल सरकार स्कूलों में योग शिक्षा को अनिवार्य करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसी सत्र से छात्रों को योग शिक्षा की पढ़ाई कराई जाएगी। हिमालय टाइम्स के मुताबिक, रविवार को शिक्षा मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी कृष्ण प्रसाद कापड़ी ने कहा कि मंत्रालय ने कक्षा 9, 10, 11 और 12 में योग पाठयक्रम शामिल करने की तैयारी पूरी कर ली है।
इसी सत्र से शामिल होगा
कापड़ी ने कहा कि अंग्रेजी और नेपाली की तरह योग के कुछ टॉपिक्स को भी सिलेबस में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा छात्रों के पास योग, आयुर्वेद और नेचुरल मेडिसिन में से कोई एक विषय चुनने का अवसर होगा। छात्र इनमें से कोई भी एक विषय ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में सेलेक्ट कर सकते हैं। ये विषय इसी सत्र से पाठक्रम में शामिल कर दिए जाएंगे।
स्वस्थ जीवनशैली को मिलेगा बढ़ावा
मंत्रालय के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को सिलेबस में जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स भी तैयार किए गए हैं। इनमें टेक्नीकल स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट इन योग, आयुर्वेद एंड नेचोथेरेपी जैसे तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी पढ़ाए जाएंगे। पाठ्यक्रम को समय के अनुसार आवश्यकतानुसार संशोधित किया जाएगा।