राजस्थान / जयपुर मेट्रो में 39 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 23 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं आवेदन

एजुकेशन डेस्क. जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जूनियर इंजीनियर, मैंटेनर और कस्टमर रिलेशन अधिकारी जैसे पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 23 दिसंबर 2019 से 23 जनवरी 2020 के बीच आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां कुल 39 पदों के लिए निकाली गई हैं। आवेदक JMRC के ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल www.jmrcrecruitment.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 23 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 जनवरी 2020 (रात 11.55 बजे तक)


पद का नाम और खाली पदों की संख्या









































 रिक्त पद
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर (एससी/टीओ)4
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)4
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)3
जूनियर इंजीनियर (सिविल)4
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (CRA)6
मैंटेनर (इलेक्ट्रिशियन)8
मैंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स)9
मैंटेनर (फिटर)1

आवेदन शुल्क





















दिव्यांग आवेदक250 रु.
राजस्थान के एससी/एसटी आवेदक250 रु.
राजस्थान के ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/EWS/MBC आवेदक400 रु.
अन्य सभी आवेदक500 रु

* आवेदन शुल्क के साथ सर्विस चार्ज अतिरिक्त देय होगा। जो कि राजस्थान ई-मित्र कियोस्क के मामले में 45 रु प्रति ट्रांजेक्शन रहेगा।


आयुसीमा (1 जनवरी 2021 को)


न्यूनतम आयु- 21 साल (मैंटेनर के लिए 18 साल)
अधिकतम आयु- 41 साल


अधिकतम आयुसीमा में छूट





















एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग/अत्यधिक पिछड़ा वर्ग (MBC) के पुरुष5 साल
एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग/अत्यधिक पिछड़ा वर्ग (MBC) की महिलाएं10 साल
सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं5 साल
दिव्यांग आवेदकों के लिए10 साल (सामान्य वर्ग), 13 साल (पिछड़ा वर्ग/अत्यधिक पिछड़ा वर्ग), 15 साल (एससी या एसटी वर्ग)

जॉब लोकेशन


जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, राजस्थान


शैक्षणिक योग्यता


स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर (एससी/टीओ)- गणित या फिजिक्स विषय के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास और किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
जूनियर इंजीनियर (सिविल)- न्यूनतम 50% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)- न्यूनतम 50% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग 
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- न्यूनतम 50% अंकों के साथ इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में डिग्री
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (CRA)- न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री
मैंटेनर (इलेक्ट्रिशियन)- 'इलेक्ट्रिशियन' ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट या इसी ट्रेड में स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट।
मैंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 'इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक' ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट या इसी ट्रेड में स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट।
मैंटेनर (फिटर)- 'फिटर' ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट या इसी ट्रेड में स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट।


पे-स्केल (प्रोबेशन पीरियड के बाद)


















































पद का नामलेवलपे
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर (एससी/टीओ)L1037,856
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)L1037,856
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)L1037,856
जूनियर इंजीनियर (सिविल)L1037,856
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (CRA)L932,144
मैंटेनर (इलेक्ट्रिशियन)L523,296
मैंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स)L523,296
मैंटेनर (फिटर)L523,296


चयन प्रक्रिया


कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस टेस्ट (स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर के मामले में साइकोमेट्रिक टेस्ट भी होगा)


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?



  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मदवार को JMRC रिक्रूटमेंट पोर्टल www.jmrcrecruitment.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके लिए साइट के ओपन होने के बाद उन्हें “JMRC Direct Recruitment 2019” बटन पर क्लिक करना होगा।

  • बटन क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा, जहां आपको दाईं तरफ Links कैटेगरी में “New Registration” बटन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आप  “Candidate Registration” पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां मांगी गई जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आप मनचाही पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण नोट


इन पदों से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। वे 23 दिसंबर 2019 से 23 जनवरी 2020 के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वे JMRC के हेल्पलाइन नंबर 022-61306230 (सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक) पर भी संपर्क कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर 23 दिसंबर से शुरू होगा।